यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक बिस्कुट बनाने वाली कंपनी के मजदूरों ने कंपनी में जमकर उत्पात मचाया. मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी के कर्मचारी ने गुस्से में आकर एक मजदूर को थप्पड़ जड़ दिया था. जिसके बाद यह पूरा विवाद शुरु हुआ. गुस्साए मजदूरों ने मौके पर पहुंची पुलिस पर भी हमला कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, सूरजपुर स्थित कंपनी में मैनेजमेंट कर्मचारी से एक मजदूर का विवाद हो गया था. कर्मचारी ने गुस्से में आकर मजदूर को थप्पड़ जड़ दिया. इस बात से गुस्साए मजदूर आरोपी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. कंपनी की तरफ से कार्रवाई न होती देख मजदूर भड़क गए और तोड़फोड़ करने लगे.
विवाद बढ़ता देख पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पुलिस ने मामला शांत कराने की कोशिश की तो गुस्साए मजदूरों ने पुलिस पर भी पत्थर बरसाने शुरु कर दिए. हालात देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसके बाद मामला शांत हुआ. घटना में मजदूरों के साथ-साथ कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने मजदूरों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया. घायलों का इलाज जारी है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.