scorecardresearch
 

एयर होस्टेस डेथ केस: परिजनों ने जारी की दिल दहलाने वाली तस्वीरें

दिल्ली के पंचशील पार्क स्थित एक अपार्टमेंट की छत से गिरकर एयर होस्टेस अनिशिया बत्रा की संदिग्ध मौत मामले में नया खुलासा हुआ है. अनिशिया बत्रा के परिजनों द्वारा जारी कुछ तस्वीरों से पता चलता है कि उसके साथ मारपीट की जाती थी.

Advertisement
X
 एयर होस्टेस अनिशिया बत्रा की संदिग्ध मौत
एयर होस्टेस अनिशिया बत्रा की संदिग्ध मौत

Advertisement

दिल्ली के पंचशील पार्क स्थित एक अपार्टमेंट की छत से गिरकर एयर होस्टेस अनिशिया बत्रा की संदिग्ध मौत मामले में नया खुलासा हुआ है. अनिशिया बत्रा के परिजनों द्वारा जारी कुछ तस्वीरों से पता चलता है कि उसके साथ मारपीट की जाती थी. उसके साथ हाथ पर दिख रहे चोट के गंभीर निशान इस बात की तरफ इशारा कर रहे हैं.

एयर होस्टेस अनिशिया बत्रा के परिजनों ने दो तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें अनिशिया के हाथ में चोट के निशान साफ देखे जा सकते हैं. परिजनों का आरोप है कि उसका पति मयंक सिंघवी हर रोज उसके साथ मारपीट किया करता था. इस बारे में अनिशिया ने अपने परिजनों को कई बार बताया था. उसने ही अपने मोबाइल से तस्वीरें लेकर परिजनों को भेजा था.

इससे पहले एक चश्मदीद ने खुलासा किया था कि अनिशिया बत्रा जब छत से गिरने लगी तो ग्रिल पकड़कर काफी देर तक लटकी रही. अनिशिया ने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन अंततः उसके हाथ से ग्रिल छूट गया और गिरकर उसकी मौत हो गई. अपार्टमेंट के पास ही काम कर रहे दो मजदूरों ने पुलिस को दी अपनी गवाही में यह खुलासा किया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि दोनों मजदूरों का दावा है कि उन्होंने अनिशिया को अपनी आंखों के सामने गिरते देखा. छत से कूदने के बाद अनिशिया थोड़ी देर छत से बाहर निकली ग्रिल पकड़े लटकी रही थी. अनिशिया ने खुदकुशी करने से पहले बचने की आखिरी कोशिश की थी. हालांकि दोनों मजदूरों के मुताबिक, आखिरकार अनिशिया नीचे गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई.

पति मयंक से तलाक लेना चाहती थी अनिशिया

मौत से ठीक पहले कई लोगों को भेजे मैसेज में अनिशिया ने अपने पति मयंक सिंघवी को अपनी मौत का जम्मेदार बताया था. अब पता चला है कि अनिशिया अपने वैवाहिक जीवन से खुश नहीं थी और मयंक से तलाक लेने के बारे में सोच रही थी. उसकी एक सहेली ने बताया कि अनिशिया मयंक से अलग होकर अपने लिए अलग घर लेने की सोच रही थी.

यह था अनिशिया बत्रा का आखिरी मैसेज

"उसने मुझे कमरे में बंद कर दिया है और बाहर बैठकर नज़रें बनाए हुए है. मुझे अब जाकर अपना फ़ोन वापस मिला है. मुझे अभी मदद चाहिए. क्या तुम पुलिस को बुला सकती हो? प्लीज...अगर मुमकिन हो तो तुम आ जाओ." "मैं अभी तो नहीं आ सकती. लेकिन क्या मैं एशा को बुलाऊं? वो सबसे पास होगी. मुझे जल्दी बताओ."

Advertisement

सहेली को भेजा था बेहद डरानेवाला मैसेज

ये मैसेज अनिशिया ने अपनी सहेली को व्हाट्सऐप किए थे. इसके एक घंटे बाद उसने अपनी सहेली को जो मैसेज भेजा, वो बेहद डरानेवाला था. उसने लिखा "मैं अपने-आप को ख़त्म करने जा रही हूं. मयंक ने मुझे इस हाल में पहुंचा दिया है. उसने आख़िरकार मुझे कमरे से तो बाहर निकाल दिया, लेकिन जो नुकसान किया, उसकी भरपाई नहीं हो सकती."

मां और भाई को मैसेज भेज मांगी मदद

अनिशिया ने मरने से पहले अपने पति मयंक, भाई करण बत्रा और मां सुमन बत्रा को की मैसेज किए थे. ये सारे ही मैसेज बता रहे हैं कि अनिशिया जिंदगी में कुछ बड़ा फैसला करने जा रही थी और कितनी जद्दोजहद से जूझ रही थी. उसने भाई और मां से हेल्प भी मांगी थी और इशारा भी किया था कि कभी भी उसकी जान जा सकती है.'

Advertisement
Advertisement