हरियाणा के जींद में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भूना की बंसल कालोनी में 25 हजार रुपये लेकर गर्भपात करते हुए एक एएनएम को पकड़ा है. आरोपी से 25 हजार रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि एक महिला गर्भपात करती है. टीम ने अपना एक ग्राहक तैयार किया जिसने संबंधित बिचौलिये से संपर्क साधा. इसके बाद गर्भवती महिला पटियाला चौक पहुंची. उसे बताया गया कि वह उचाना आ जाए.
वह महिला फिर पटियाला चौक से उचाना पहुंची, लेकिन काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी कोई रिस्पांस नहीं मिला. शाम छह बजे उसे उचाना से उकलाना के लिए बुलाया गया. उकलाना में उसे बताया गया कि यहां भी उसका काम नहीं होगा और उसे भूना आना होगा.
इसके बाद महिला भूना पहुंची, जहां उसे बंसल कालोनी में रहने वाली आरसीएच के तहत लगी एएनएम बबीता पूनिया से मिलवाया गया. 25 हजार रुपये में सौदा तय हुआ. इसके बाद गर्भवती महिला को अंदर ले जाया गया और उसे इंजेक्शन दे दिया गया.
इस दौरान महिला ने उसके पीछे आ रही टीम को अंदर आने का संकेत दिया. सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने अंदर जाकर छापा मारा, जहां टीम ने एएनएम बबीता पूनिया को गर्भपात करते हुए पकड़ लिया. गर्भपात में प्रयोग होने वाले उपकरण भी बरामद हुए हैं.