सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने उनको एक लेटर लिखा है. उसमें उसने लिखा है कि वह देश में अच्छा काम करने वाले लोगों को पसंद नहीं करता है. लेटर मिलने के बाद पुलिस ने अन्ना की सुरक्षा कड़ी कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, अन्ना को भेजे गए लेटर में लिखा है, 'आप समाज सेवा करते हैं, ये बात मुझे पसंद नहीं है. मैं बहुत ही खूंखार किस्म का आदमी हूं. मैं अच्छे काम करने वाले लोगों को मिटाने का काम करता हूं. आगे भी करता रहूंगा.'
लेटर में यह भी लिखा है, 'मेरा काम पैसे लेकर लोगों को मारना है. मैंने आज तक ऐसे कई काम किए हैं. अभी तक पुलिस मुझे हाथ भी नहीं लगा पाई है. मैं पुणे में ही रहता हूं. आप को यह मेरा दूसरा लेटर है. आप मेरे हाथ से बचने वाले नहीं हैं. मैंने आपकी सुपारी ली है.'
बताते चलें कि इसी महीने अन्ना हजारे को जान से मारने की धमकी भरा लेटर मिला था. अन्ना के सहयोगी दत्ता अवारी के मुताबिक, हमें सात अगस्त को हाथ से लिखा एक धमकी भरा लेटर मिला था. उसके बाद ये दूसरा ऐसा लेटर है.
पिछले लेटर में कहा गया था कि अन्ना हजारे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से नाता तोड़ लें. यदि वह ऐसा नहीं करेंगे तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा. केजरीवाल के राजनैतिक रूप से मजबूत होने की वजह हजारे हैं.