हरियाणा के यमुनानगर में एक दलित युवक (21) को पूर्व ग्राम प्रधान ने पुरानी रंजिश को लेकर जलाकर मार डाला. घटना के बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से कई अहम सबूत इकठ्ठे किए हैं. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना दौलतपुर गांव में मंगलवार को हुई है. इसके पीछे का कारण पुरानी रंजिश माना जा रहा है. पीड़ित के पिता केहर सिंह ने आरोप लगाया है कि पूर्व ग्राम प्रधान राम स्वरूप ने कुछ लोगों के साथ उनके बेटे रजत पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दिया.
पुलिस के मुताबिक, शुरूआती जांच में संकेत मिले हैं कि रजत ने कथित तौर पर खुद पर मिट्टी का तेल छिड़का. उसकी मुलाना में एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई अहम सबूत इकठ्ठे किए हैं. IPC की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.