मेक्सिको में हमलावरों ने एक महापौर और उसके चालक की गोली मारकर हत्या कर दी. दक्षिणी गुएरेरो राज्य के पंगाराबाटो के महापौर एंबरोसियो सोतो जान से मारे जाने की धमकी की शिकायत दर्ज करा चुके थे. शनिवार रात को उन्हें गोली मारे जाने के दौरान उनके पास संघीय पुलिस सुरक्षा भी थी.
इस घटना में संघीय पुलिस के चार एजेंट घायल हुए हैं. चिआपस राज्य में सान जुआन चामुला के महापौर की हत्या के एक दिन बाद ही एक अन्य महापौर की हत्या का यह दूसरा मामला है. सोतो ने कहा था कि उन्हें आतकंवादी संगठनों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है. वह 2015 में महापौर बने थे.
इससे पहले हुए एक और मेयर की हत्या के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दक्षिणी मेक्सिको के चिआपास में भी चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. सैन जुआन चमुला में सेंट्रल स्क्वेयर पर चले विरोध प्रदर्शन के दौरान शनिवार को मेयर डोमिनगो लोपेज गोंजालेज सहित पांच लोगों की हत्या कर दी गई.
इस हमले में नगर पालिका प्रशासन का एक चालक और निवासी भी मारा गया था. करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये थे, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. चिआपास सरकार ने बताया कि हमले के लिए जिम्मेदार छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. इन्हें न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा.
बताते चलें कि मेक्सिको में मादक पदार्थ संबंधी हिंसा में हाल के महीनों में कई मेयरों की हत्या कर दी गई है. पिछले एक दशक में हजारों अन्य लोगों की जान भी गई है. शनिवार की मध्यरात्रि गुएरेरो राज्य में एक मेयर और उसके चालक की हत्या कर दी गई थी. यह हमला भी मादक पदार्थ संबंधी हिंसा से जुड़ा था.