scorecardresearch
 

राजस्थानः दिवाली गिफ्ट के नाम पर रिश्वतखोरी का पर्दाफाश

राजस्थान में दिवाली गिफ्ट के नाम पर घूस लेने का एक अनोखा मामला सामने आया है. राजस्थान खनिज विभाग में दिवाली गिफ्ट के नाम पर लाखों रुपये बतौर रिश्वत ली जा रही है. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने इस मामले में विभाग के तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

राजस्थान में दिवाली गिफ्ट के नाम पर घूस लेने का एक अनोखा मामला सामने आया है. राजस्थान खनिज विभाग में दिवाली गिफ्ट के नाम पर लाखों रुपये बतौर रिश्वत ली जा रही है. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने इस मामले में विभाग के तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

अलवर के खनिज विभाग में दिवाली पर लिए जा रहे लाखों रुपये के गिफ्ट और नकदी इस बात की तस्दीक के लिए काफी है कि, यहां भ्रष्टाचार कितनी मजबूती से अपनी जड़ें जमाएं बैठा है. दरअसल दिवाली के नजदीक आते ही विभाग में अधिकारियों के पास बड़ी संख्या में गिफ्ट पहुंचने लगे.

एसीबी को जब इस बात की भनक लगी तो ब्यूरो ने अधिकारियों के पास पहुंच रहे गिफ्ट्स पर नजर रखनी शुरू कर दी. एसीबी को पड़ताल में पता चला कि खनिज विभाग के अधिकारियों के पास घरों और दफ्तरों में काफी संख्या में गिफ्ट के तौर पर नकदी, सोना-चांदी और कीमती सामान पहुंच रहा है.

Advertisement

एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए अलवर के खनिज विभाग में छापा मारा. एसीबी ने जब गिफ्ट्स और मिठाईयों के पैकेट खोलकर देखे तो सभी हैरान रह गए. लाखों रुपये का कीमती सामान विभाग के अधिकारियों के पास हर रोज पहुंच रहा था. एसीबी की कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया.

एसीबी उप-अधीक्षक सल्हे मोहम्मद ने बताया कि खनिज विभाग के अधिकारी और कर्मचारी दिवाली गिफ्ट के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि छापेमारी के दौरान एसीबी को कई गिफ्ट्स के पैकेट बरामद हुए हैं. इस मामले में तीन अधिकारियों को हिरासत में लिया गया है. एसीबी की टीम जांच कर रही है. बता दें कि एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई का असर विभाग में कुछ यूं देखने को मिला कि दफ्तरों में सामने पड़े महंगे-महंगे गिफ्ट्स कोई उठाने तक को तैयार नहीं है.

Advertisement
Advertisement