scorecardresearch
 

ठाणे रेप केस: स्वयंभू बाबा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

महाराष्ट्र के ठाणे की एक स्थानीय अदालत ने 60 वर्षीय स्वयूंभू बाबा की अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज कर दी है. स्वयंभू बाबा पर एक महिला से बलात्कार करने और उसके बीमार पिता के इलाज के नाम पर उसे ठगने का आरोप है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के ठाणे जिले की घटना
महाराष्ट्र के ठाणे जिले की घटना

Advertisement

महाराष्ट्र के ठाणे की एक स्थानीय अदालत ने 60 वर्षीय स्वयूंभू बाबा की अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज कर दी है. स्वयंभू बाबा पर एक महिला से बलात्कार करने और उसके बीमार पिता के इलाज के नाम पर उसे ठगने का आरोप है.

जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ए एस भैसारे ने बाबा की अर्जी खारिज कर दी. ठाणे पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की बलात्कार, धोखाधड़ी, धमकाने की धाराओं के अलावा काला जादू अधिनियम और आईटी कानून के तहत मामला दर्ज किया है.

अभियोजन के मुताबिक, जांच अधिकारी ने अदालत को बताया कि आरोपी जून 2015 में सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए ठाणे शहर की रहने वाली 39 वर्षीय महिला के संपर्क में आया जो एक निजी कंपनी में काम करती है.

पीड़ित महिला अपने बीमार पिता के कैंसर का इलाज कराने के लिए परेशान थी. आरोपी का असम के गुवाहाटी में आश्रम है. उसने कथित तौर पर महिला को यकीन दिलाया कि उसके पास अलौकिक शक्तियां हैं.

Advertisement

जांच अधिकारी ने कहा कि उसने महिला के परिवार से कैंसर का इलाज करने के नाम पर विभिन्न क्रिया कलापों के नाम पर तीन लाख रुपये ऐठ लिए. आरोपी ने दावा कि वह पिछले जन्म में उसकी पत्नी थी.

बताया जा रहा है कि आरोपी पीड़ित को असम और दिल्ली समेत विभिन्न स्थानों पर ले गया, जहां उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया. इस बीच पुलिस ने आरोपी को दबोचने के लिए खोज अभियान शुरू कर दिया है.

Advertisement
Advertisement