scorecardresearch
 

चित्तूर की मेयर का बेरहमी से कत्ल, पति भी घायल

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में अज्ञात हमलावरों ने मेयर की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी. इस हमले में मेयर के पति भी गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यह हमला पारिवारिक विवाद के चलते हुआ.

Advertisement
X
मृतक मेयर के. अनुराधा और उनके पति मोहन
मृतक मेयर के. अनुराधा और उनके पति मोहन

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में अज्ञात हमलावरों ने मेयर की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी. इस हमले में मेयर के पति भी गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यह हमला पारिवारिक विवाद के चलते हुआ.

अनंतपुर रेंज के डीआईजी सत्यनारायण ने बताया कि यह घटना चित्तूर नगर निगम कार्यालय की है. जहां पांच छह नकाबपोश बदमाश मेयर के कतरी अनुराधा के कक्ष में घुस आए और उन पर चाकू से हमला बोल दिया. हमलावरों ने उन पर एक बाद एक कई वार किए जिससे उनकी मौत हो गई. करीब 50 वर्षीय मेयर सत्तारूढ़ तेलुगू देसम पार्टी की सदस्य थी.

आंध्र प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आरपी ठाकुर ने बताया कि घटनास्थल से फरार होने से पहले हमलावर पास के एक कमरे में गये जहां अनुराधा के पति और वरिष्ठ तेदेपा नेता के मोहन बैठे थे. हमलावरों ने उन पर भी गोली चलाने के बाद चाकू से हमला किया. जिसकी वजह से वह घायल गए.

पुलिस ने बताया कि मोहन को इलाज के लिए वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि शुरूआती जांच के मुताबिक यह हमला एक पारिवारिक विवाद के चलते हुआ है. जांच शुरू की गई है और सच जल्द सामने आएगा.

हमलावर कर्नाटक के थे और उन्हें पकड़ने का अभियान पुलिस ने शुरू कर दिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मौके से एक पिस्तौल और एक चाकू भी बरामद हुआ है.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement