scorecardresearch
 

जुर्मः शिक्षक ने मासूम को बनाया हवस का शिकार

अरूणाचल प्रदेश के एक प्राथमिक स्कूल में सात वर्षीय छात्रा से बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है. एक शिक्षक पर आरोप है कि उसने स्कूल में पढ़ने वाली मासूम बच्ची के साथ यह जघन्य अपराध किया. स्कूल और शिक्षक के खिलाफ बढ़ते जनआक्रोश को देखते हुए स्कूल का पंजीकरण रद्द कर दिया गया है.

Advertisement
X
पीड़ित बच्ची ने सारा माजरा घर वालों को बताया
पीड़ित बच्ची ने सारा माजरा घर वालों को बताया

अरूणाचल प्रदेश के एक प्राथमिक स्कूल में सात वर्षीय छात्रा से बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है. एक शिक्षक पर आरोप है कि उसने स्कूल में पढ़ने वाली मासूम बच्ची के साथ यह जघन्य अपराध किया. स्कूल और शिक्षक के खिलाफ बढ़ते जनआक्रोश को देखते हुए स्कूल का पंजीकरण रद्द कर दिया गया है.

यह शर्मनाक घटना गेकू की है. जहां लीतुंग लीयांग पब्लिक स्कूल में आरोपी शिक्षक पिछले ढाई साल से कक्षा तीन तक समाज विज्ञान और कम्प्यूटर पढ़ाता था. इसके अलावा वह जूनियर बाल छात्रावास का वार्डन भी था. आरोप है कि बुधवार को उसने एक सात वर्षीय बच्ची को अकेला पाकर उसके साथ रेप किया.

जब इस घटना की जानकारी परिजनों और अभिभावकों को लगी तो उन्होंने स्कूल पर हमला कर दिया. इस दौरान स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की गई. जिला प्रशासन ने लोगों का गुस्सा देखते हुए स्कूल की मान्यता रद्द कर दी. और उसे बंद करने का आदेश जारी कर दिया.

तनाव के मद्देनजर स्कूली शिक्षा उपनिदेशक यिंगकियोंग ने गेकू जाकर स्कूल और इलाके का दौरा किया था. वहां उन्होंने लीतुंग लीयांग पब्लिक स्कूल के 284 प्रभावित छात्रों का तत्काल पास के स्कूलों में दाखिला कराने की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए.

उपरी सियांग के पुलिस अधीक्षक डोगे जिनी ने बताया कि बलात्कार की वारदाक के बाद आरोपी शिक्षक पर हमला हुआ, जिसमें वह घायल हो गया. बाद में उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके साथ ही स्कूल की इमारत में तोड़ फोड़ की गई और आंदोलनकारियों ने एक वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

एसपी ने बताया कि आरोपी को बचाने की कोशिश कर रहे स्कूल के प्राधानाध्यापक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. सोलूंग महोत्सव के बाद स्कूल खुलने पर यह मामला प्रकाश में आया था. पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने जब स्कूल लौटने से इंकार किया तब उसके माता पिता को शक हुआ. बच्ची ने बाद में अपने माता पिता को आपबीती सुनाई.

Advertisement
Advertisement