आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में पुलिस ने इंजेक्शन चुभोकर महिलाओं पर हमला करने वाले बदमाश का दूसरा स्केच जारी किया है. मानसिक रूप से बीमार माने जा रहे इस अपराधी ने कई जिलों में दहशत फैला रखी है. इस बदमाश पर पुलिस ने एक लाख का इनाम भी घोषित किया है.
एक सिरफिरे हमलावर ने आज कल आंध्र प्रदेश पुलिस की नींद उड़ा रखी है. यह बदमाश महिलाओं पर इंजेक्शन की सुई चुभाकर हमला करता है. अभी तक दर्जनभर महिलाएं इसका शिकार बन चुकी हैं. जबकि इन महिलाओं में से कोई भी बीमार नहीं थी.
गोदावरी जिले के पुलिस अधीक्षक भास्कर भूषण ने बताया कि पुलिस ने उस बदमाश का दूसरा स्केच जारी किया है. जिसकी मदद से उसे पकड़ा जाएगा. यह स्केच पीड़ित महिलाओं से पूछताछ के आधार पर बनाया गया है. एसपी ने जनता से परेशान न होने की अपील की है.
पुलिस अधिकारी सौम्यलता ने बताया कि हमने आरोपी के बारे में जानकारी एकत्रित की. उसकी उम्र 25 से 30 साल के बीच है. इसी जानकारी के आधार पर उसका दूसरा स्केच जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी के तलाश अभियान को तेज कर दिया है और जिले में आने वाले सभी रास्तों पर चैकिंग की जा रही है.
पुलिस ने उस बदमाश को पकड़ने के लिए 40 विशेष टीमें बनाई हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि जिन लोगों पर इंजेक्शन से हमला हुआ है वे किसी तरह की बीमारी से पीड़ित नहीं है. एक हमले के बाद मौके पर एक सुई मिली थी जिसे परीक्षण के लिए भेजा गया है. ताकि पता चल सके कि उस पर कोई दवा या रसायन लगा है या नहीं.
इसी दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आर.पी. ठाकुर ने बदमाश के सिर पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया है. पुलिस को उम्मीद है कि नए स्केच और इनाम की घोषणा की वजह से बदमाश जल्द ही पकड़ा जाएगा.