scorecardresearch
 

22 साल से बेटी का रेप कर रहा था, पिता के 7 बच्चों की मां बनी लड़की

अर्जेंटीना में एक पिता की दरिंदगी सामने आई है. उसे अपनी बेटी से दो दशकों तक रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इतना ही नहीं, आरोप है कि बेटी के साथ उसने सात बच्चों को भी जन्म दिया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.

Advertisement
X
पिता ने किया बाप-बेटी के रिश्ते को शर्मसार
पिता ने किया बाप-बेटी के रिश्ते को शर्मसार

Advertisement

अर्जेंटीना के एक शख्स को अपनी ही बेटी से दो दशक तक रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस बात का शक है कि बेटी ने अपने ही पिता के सात बच्चों को जन्म दिया.

विदेशी अखबार ईएल ट्रिब्यूनो में छपी खबर के मुताबिक, 56 साल के इस व्यक्ति को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब बेटी (अब 31 वर्ष की) ने अपने एक बच्चे के लिए मेडिकल अपॉइंटमेंट लि‍या. जब डॉक्टरों ने महिला से बच्चे के पिता के बारे में पूछा तो उसने बताया कि बच्चा उसके पिता का है.

मां की मौत के बाद हुआ शोषण
इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस से संपर्क किया. महिला ने पुलिस के सामने इस बात को कबूला कि पिता तब से उसका रेप कर रहा था , जब वो 9 साल की थी और इसके चलते उसने 6 बच्चों को जन्म दिया. महिला ने बताया कि मां की मौत के बाद पिता ने कहा कि अब उसे ही अपनी मां की जगह लेनी होगी और इसके बाद उसका शोषण करना शुरू किया.

Advertisement

पीड़िता ने मीडिया को सुनाई आपबीती
पीड़िता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'उन्होंने 9 साल की उम्र से मेरा शोषण किया. अगर वो मुझे पड़ोसियों के साथ बात करते हुए देखते, तो छड़ी लेकर पूरे घर में मेरे पीछे भागते और मेरी पिटाई करते. वो हमेशा मुझे धमकी देते. मुझे हमेशा अपनी जान का खतरा बना रहता था. उन्होंने मुझे धमकी दी थी कि अगर मैंने किसी से कुछ कहा तो मुझे जान से मार देंगे.'

'मुझे अपनी और बच्चों की जान का खतरा है क्योंकि पिता के भाई-बहनों की तरफ से मुझे धमकियां मिल रही हैं ताकि मैं शिकायत वापस ले लूं. मैं अपने पिता को जेल में सड़ते हुए देखना चाहती हूं. मैं न्याय चाहती हूं .'

आरोपी पिता पुलिस की गिरफ्त में
अर्जेंटीना की पुलिस ने बताया कि पिछले महीने ही आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए वॉरंट जारी हो चुका था लेकिन वो फरार हो गया. लंबी तलाश के बाद पिछले हफ्ते ही उसे गिरफ्तार किया गया है.

ये घटना लास टेरमस दे रियो होंडा के गांव की है.

Advertisement
Advertisement