scorecardresearch
 

कानपुर रेलवे स्टेशन के आउटर पर बदमाशों ने तीन ट्रेनों को लूटा

रेल यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ी एक सनसनीखे वारदात सामने यूपी के कानपुर से सामने आई है. यहां कानपुर सेंट्रल स्टेशन के आउटर पर बदमाशों ने एक के बाद एक तीन ट्रेनों में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. इस दौरान यात्रियों के साथ मारपीट भी की गई, उन्हें घायल करके लूट लिया गया. पुलिस केस दर्ज करके इस घटना की जांच कर रही है.

Advertisement
X
कानपुर सेंट्रल स्टेशन के आउटर पर हुई लूट
कानपुर सेंट्रल स्टेशन के आउटर पर हुई लूट

रेल यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ी एक सनसनीखे वारदात सामने यूपी के कानपुर से सामने आई है. यहां कानपुर सेंट्रल स्टेशन के आउटर पर बदमाशों ने एक के बाद एक तीन ट्रेनों में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. इस दौरान यात्रियों के साथ मारपीट भी की गई, उन्हें घायल करके लूट लिया गया. पुलिस केस दर्ज करके इस घटना की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, 4 अक्टूबर की देर रात लखनऊ से मुंबई जाने वाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस कानपुर रेलवे स्टेशन के आउटर पर कैंट इलाके में कुछ देर के लिए रुकी. इसी दौरान करीब आधा दर्जन बदमाश ट्रेन में आ गए. उन्होंने यात्रियों से लूटपाट करनी शुरू कर दी. इसके बाद लुटेरों ने आउटर पर खड़ी वैशाली एक्सप्रेस में धावा बोल दिया.

यात्रियों को कट्टे की बट से मारा
लुटेरों ने कुछ यात्रियों को घायल भी कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने कानपुर पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों के साथ भी लूटपाट की. एक यात्री ने बताया कि हम लोग ट्रेन में थे. ट्रेन आउटर पर रुकी थी. तभी कुछ हथियारबंद लुटेरे आ गए. उन्होंने हथियार की नोक पर लोगों से लूटपाट शुरू कर दी. उन्होंने कट्टे की बट से मारना शुरू कर दिया. सारा सामान लूट ले गए.

गायब थे रेलवे पुलिस के जवान
तीन ट्रेनों में बदमाशों की लूटपाट जारी रही और यात्री बेबस होकर शोर मचाते रहे. लेकिन, पुलिसवालों का कुछ अता-पता नहीं था. यात्रियों के मुताबिक 2 सुपरफास्ट ट्रेन और 1 पैसेंजर ट्रेन में डकैती पड़ी है. बदमाशों की संख्या करीब 6 थी. उनके पास चाकू और तमंचों थे. लूटपाट के दौरान शोर होने पर भी कोई पुलिसवाला वहां नहीं पहुंचा. रेलवे पुलिस के जवान गायब थे.

Advertisement
Advertisement