scorecardresearch
 

अरुणाचल प्रदेश: तवांग के पास सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश, एक पायलट शहीद, एक अस्पताल में भर्ती

अरुणाचल प्रदेश के तवांग के निटक सेना का चीता हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया. हादसे में एक पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव शहीद हो गए. वहीं, दूसरे पायलट का गंभीर हालत में आर्मी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. घटना सुबह करीब 10 बजे की है.

Advertisement
X
हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते सेना के जवान.
हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते सेना के जवान.

अरुणाचल प्रदेश के तवांग के निटक सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. हेलिकॉप्टर में दो पायलट सवार थे, जिसमें से एक पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव शहीद हो गए. वहीं, दूसरे पायलट को गंभीर हालत में नजदीकी आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर सुबह नियमित उड़ान के लिए निकला था. करीब 10 बजे हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. हादसे के बाद गंभीर हालत में दोनों पायलट को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव शहीद हो गए. हेलिकॉप्टर किस वजह से क्रैश हुआ, फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है.

अमेरिका

अमेरिका

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में हेलिकॉप्टर क्रैश में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया था. इसके बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद 9 महीने से ज्यादा समय तक खाली रहा. हाल ही में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को देश का नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बनाया गया है. 15 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से सीडीएस के पद की घोषणा की थी.

Advertisement
Advertisement