हरियाणा में चार बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद राजस्थान के बहरोड़ में दिलदहला देनेवाली वारदात का खुलासा हुआ है. लूट के बाद बदमाशों के गैंग ने घर में घूसकर मां-बाप के सामने ही दो बेटियों के साथ गैंगरेप किया था. जयपुर दिल्ली हाईवे के नजदीक गुंती गांव में चार बदमाशों ने एक घर में घुसकर पहले तो हथियार की नोक पर करीब 70 हजार रुपये नकद और 5 लाख रुपये के गहने लूटे.
इसके बाद मां बाप को बंधक बना कर उनकी दो जवान बेटियों के साथ गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया. इस खौफनाक घटना से पूरा परिवार सदमे में है. हरियाणा पुलिस की सीआईयू की टीम ने इन 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जहां उन्होंने 6 जगह लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद रेप की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है .
150 से अधिक अन्य लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकारा है. फिलहाल इन 4 आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गुड़गांव से अलवर लाया गया है. इन बदमाशों के बहरोड़ में गुंती गांव में लूट और गैंग रेप की वारदात स्वीकार करने के बाद पीड़ित परिवार बहरोड़ थाने पहुंचा. परिवार की दो लड़कियों के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. इससे पहले गैंगरेप की बात पुलिस को शर्म के मारे नहीं बताई थी. पुलिस ने पीड़िताओं का मेडिकल करवाया है. इन आरोपियों ने अलवर जिले में 6-7 जगहों पर लूट की वारदातों को अंजाम दिया है.
मामले का खुलासा उस समय हुआ जब गुड़गांव पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया तो उन्होंने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उन्होंने अलवर के बहरोड़ में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. दो लड़कियों से हथियार की नोक पर गैंग रेप भी किया था. इस तरह की वारदात बदमाश हरियाणा और गुड़गांव में कई जगहों पर अंजाम दे चुके हैं.
लूट पर रेप पीड़ित परिवार ने 21 जुलाई को लूट की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई, लेकिन लोकलाज ओर बदनामी के साथ आरोपियों की धमकी के चलते दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई थी. बदमाशो के द्वारा पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी.
पीड़ित परिवार ने बताया की 20 जुलाई की रात करीब 12 बजे चार हथियार बंद बदमाश आये थे, जिन्होंने एक ही कमरे में मां बाप को बांध दिया और उसी कमरे में दोनों बच्चियों से गैंगरेप किया और लूट की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाशों ने परिवार की दो लकड़ियों से गैंग रेप किया और उनसे बंदूक की नोक पर खाना बनवाया और खाना खाया और सुबह आराम से नहा धोकर गये थे. घटना के बाद से परिवार सहमा हुआ था और बदनामी का डर था, लेकिन अब आरोपी पकड़े गए हैं, इसलिए हम निडर होकर बहरोड़ पुलिस को बलात्कार के मामले की जानकारी दी.
थानाधिकारी बहरोड महावीर सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार थाने में आया था और उन्होंने लूट के साथ गैंग रेप भी किया इसकी रिपोर्ट दी है. पूर्व दर्ज मुकदमे में गैंग रेप की धाराएं जोड़ दी गई है और पीड़िताओं का मेडिकल करवाया गया है.