राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी करके करीब डेढ़ करोड़ रुपये के रिश्वतकांड में गिरफ्तार किए गए भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी नीरज के. पवन और राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अनिल अग्रवाल को निलम्बित कर दिया है.
राजस्थान सरकार के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सरकार ने शुक्रवार को दोनों वरिष्ठ अधिकारियों का निलंबन किया है. दोनों अधिकारी इस वक्त एंटी करप्शन ब्यूरो की हिरासत में हैं.
इनके अलावा इस मामले में दलाल रहे एक व्यक्ति समेत नेशनल हेल्थ मिशन यानी एनआरएचएम के दो अन्य अधिकारी भी ब्यूरो की हिरासत में हैं.
गौरतलब है कि राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पिछले दिनों नेशनल ररल हेल्थ मिशन के तत्कालीन निदेशक नीरज के पवन और सहायक निदेशक अनिल अग्रवाल को टेंडर में कथित रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था.