महाराष्ट्र के युवकों को आईएसआईएस की तरफ धकेलने वाला शिक्षक ही मराठवाड़ा में आईएस का खास गुर्गा निकला. परभणी शहर से एटीएस की पकड़ में आया शिक्षक वहां रहकर आईएसआईएस की फौज तैयार कर रहा था. इस बात का खुलासा बीते दिनों आईएस से संबंध रखने के शक में गिरफ्तार किए गए युवकों ने किया है.
महाराष्ट्र के परभणी से गिरफ्तार किए गए शिक्षक रईसुद्दीन मोहम्मद सिद्दीकी के बारे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. हाल ही में एटीएस की पकड़ में आए आईएसआईएस के तीन संदिग्धों ने पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके रईसुद्दीन मोहम्मद सिद्दीकी को अपना सरगना बताया है.
महाराष्ट्र एटीएस ने इस संबंध में औरंगाबाद अदालत के समक्ष तफ्तीश से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी पेश की. जिसके मुताबिक परभणी से गिरफ्तार किए गए चौथे संदिग्ध इकबाल अहमद के घर से जो कागजात बरामद हुए हैं, दरअसल वो रईसुद्दीन मोहम्मद सिद्दीकी के हाथों लिखे गए हैं. इकबाल विशेष अदालत ने 12 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.
मराठवाड़ा के परभणी शहर से अब तक चार लोगों को आईएसआईएस से सांठगांठ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. रईसुद्दीन मोहम्मद सिद्दीकी पेशे से शिक्षक है. उसे हर माह लगभग 40 हजार रुपये वेतन मिलता है. इसके बावजूद उसका आईएस के लिए काम करना अपने आप में बड़ा सवाल पैदा करता है. फिलहाल पकड़े गए संदिग्धों से एटीएस पूछताछ कर रही है.