अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. पीड़िता ने राष्ट्रीय महिला आयोग से मदद की गुहार लगाते हुए बताया कि 10 साल पहले अरुणाचल प्रदेश के CM पेमा खांडू ने उसका शारीरिक शोषण किया था. महिला की शिकायत पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
पीड़िता महिला अपनी वकील के साथ गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के दफ्तर पहुंची और वहां जाकर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिस पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.
My client has leveled allegations of rape against Arunachal Pradesh CM Pema Khandu. It is a 2008 incident. She had approached police and court who did not register her complaint. We have given her complaint to the women's commission: Rashmi Bhati, lawyer of victim in #Delhi pic.twitter.com/RMrGxRAMJY
— ANI (@ANI) February 15, 2018
महिला की वकील का आरोप है कि 2008 में उसके साथ रेप किया गया. तब वह पेमा को नहीं जानती थी. लेकिन 2011 में जब अखबार में उसने पेमा की फोटो देखी, तब उसने पति को बताया और पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने शिकायत वापसी के लिए उस पर दबाव बनाया और उसे टहला दिया. लेकिन वो कोर्ट चली गई.
दबाव के चलते वह कोर्ट जाकर पैरवी नहीं कर सकी और 2013 केस रिजेक्ट हो गया था. अब उस महिला ने राष्ट्रीय महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया है. बता दें कि पेमा खांडू ने 17 जुलाई 2016 को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.