यौन शोषण केस में आसाराम पर दो दिन बाद 25 अप्रैल को फैसला आएगा. इसके लिए जेल में ही कोर्ट लगेगी और वहीं पर सभी आरोपी भी मौजूद रहेंगे. इस दिन जोधपुर शहर में आसाराम समर्थकों के एकत्र होने की आशंकाओं को देखते हुए पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हैं, तो दूसरी ओर आसाराम के आश्रमों पर पुलिस का पहरा है.
यूपी के शाहजहांपुर की रहने वाली लड़की ने आसाराम पर जोधपुर आश्रम में रेप किए जाने का आरोप लगाया था. यह मामला दिल्ली के कमला मार्केट के थाने में दर्ज कराया गया था. पुलिस ने आसाराम के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 342, 506 और पॉक्सो की धाराओं के तहत केस दर्ज किया था. इसके बाद इंदौर से आसाराम को गिरफ्तार किया गया था.
बाद में इस केस को जोधपुर ट्रांसफर कर दिया गया था. आसाराम इस वक्त जोधपुर जेल में ही बंद है. आसाराम के खिलाफ पीड़िता, उसके पिता, उसकी मां के साथ कई लोगों ने बयान दिया था. इसके बाद ही इस केस को मजबूती मिली थी. हालांकि, आसाराम के खिलाफ गवाही देने वाले कई लोगों की दिन दहाड़े हत्या भी कर दी गई थी.
आइए जानते हैं आसाराम के खिलाफ किन लोगों ने क्या बयान दिए थे...
पीड़िता: यूपी के शाहजहांपुर की रहने वाली लड़की ने आसाराम के खिलाफ केस दर्ज कराया था.
बयान: आसाराम को मेरा परिवार गुरू समझता था. उसकी शरण में रहता था. आश्रम में सेवा करता था. वह शैतान और बुरा इंसान निकला. उसने बंद कमरे में डेढ़ घंटे तक मेरे साथ जबरदस्ती की थी.
पीड़िता के पिता:
बयान: 11 साल तक भगवान की तरह पूजता रहा. उसी ने मेरी छोटी बेटी के साथ घिनौनी हरकत की. वहां कई लड़कियां है. किसी के साथ ऐसा कर सकता है, इसलिए आसाराम को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
पीड़िता की मां:
बयान: आसाराम इतना बेशर्म है कि दूसरे दिन भी कहने लगा कि लड़की को आश्रम भेज दो, नहीं तो तुम्हारी बेटी आवारा हो जाएगी. घर से भाग जाएगी. हम जिसे संत मानते थे, उसने मेरी बेटी का जीवन खराब कर दिया.
महेंद्र चावला: पानीपत निवासी यह शख्स, आसाराम के लिए काम करता था.
बयान: आसाराम की साधिकाएं लड़कियों का ब्रेन वॉश कर समर्पण के लिए तैयार करती थी. इसके बाद वह उनका यौन शोषण करता था. ऐसा ही अय्याश नारायण साईं भी था.
राहुल सचान: यूपी के लखनऊ का रहने वाला. आसाराम और नारायण सांई की करतूतों का गवाह.
बयान: आसाराम ने मुझे पीए बना लिया था. इसलिए नारायण साई का भी करीबी था. कई बार बाप-बेटों की रंगरेलियां देखी थी. आसाराम देसी अंडे खाता, मुर्गियां मंगवाता, यौन शक्ति वर्धक दवाएं लेता था. कई लड़कियों का उसने गर्भपात भी कराया था.
अमृत प्रजापति: अहमदाबाद के फ्लैट में रहता था. आसाराम का वैद्य था. 2014 में गोली मार दी गई.
बयान: आसाराम यौन शक्ति वर्धक दवाएं लेता है. उनकी अय्याशियों का गवाह रहा हूं. रेप के बाद आसाराम कहता था कि वह महिलाओं का कल्याण कर रहा है.
कृपाल सिंह: शाहजहांपुर में रहता था, पीड़िता के पिता का दोस्त था. 2015 को गोली मार दी गई.
बयान: शाहजहांपुर का आश्रम पीड़िता के पिता के पैसों से बना है.