आसाराम मामले में मुख्य गवाह कृपाल सिंह की हत्या के मामले में आसाराम के शार्प शूटर कार्तिके ने कृपाल की हत्या स्वीकार कर ली है.
शाहजहांपुर पुलिस गवाह की हत्या के मामले में कार्तिके को गुजरात से यहां लाने की सभी औपचारिकताएं पूरी कर चुकी है. वहीं पीडि़ता के पिता ने आसाराम को लादेन से भी ज्यादा खतरनाक बताया है. उनका कहना है आसाराम के पास लादेन की तरह हजारों कार्तिके है जो कभी भी कुछ भी कर सकते हैं.
आसाराम यौन शोषण मामले में 10 जुलाई 2015 को मुख्य गवाह कृपाल की सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में गुजरात के अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने आसाराम के शार्प शूटर कार्तिके को गिरफतार किया था. सूचना के बाद शाहजहांपुर पुलिस और अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम की पूछताछ में कार्तिके ने कृपाल सिंह की हत्या की बात स्वीकार कर ली थी. जिसके बाद शाहजहांपुर पुलिस अभी भी लगातार गुजरात पुलिस के संपर्क में है.
आखिरी सांस तक लड़ूंगा आसाराम से
वहीं पीड़िता के पिता का कहना है कि आसाराम का असली रूप आतंकी ओसामा बिन लादेन से भी ज्यादा खतरनाक है. लादेन की तरह आसाराम के पास भी हजारों कार्तिके है. उनकी बेटी अभी भी उन्हे आसाराम से लड़ने की हिम्मत दे रही है जिसके चलते वो आसाराम से आखिरी सांस तक लड़ने को तैयार हैं.
कई गवाहों पर हो चुके हैं हमले
आसाराम प्रकरण में अब कई गवाहों की हत्या हो चुकी है और कई गवाहों पर हमले हो चुके हैं. लेकिन ये पहल मौका है जब कार्तिके ने गवाह की हत्या स्वीकार की है. अकेले शाहजहांपुर में ही पीड़िता के पिता द्वारा आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज कराए थे लेकिन उनमें से पुलिस किसी का भी खुलासा नहीं कर सकी.
लखनऊ से भी गायब है एक गवाह
आसाराम बापू के यौन शोषण के मामले से जुड़ा एक और अहम गवाह राहुल सचान 25 नवंबर 2015 से लखनऊ से लापता है. राहुल लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बालागंज इलाके में किराए पर रहता था मई 2014 में गवाही के दौरान जोधपुर कोर्ट के बाहर चाकुओं से हमला हुआ था जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया था.
आसाराम मामले में इन गवाहों पर हुए हमले
1) राजकोट राजस्थान में अमृत प्रजापति की गोली मारकर हत्या.
2) पानीपत हरियाणा में महेंद्र चावला को गोली मारी गई.
3) मुजफफरनगर में अखिल गुप्ता की गोली मार कर हत्या.
4) राहुल सचान पर मई 2014 को जोधपुर कोर्ट के बाहर चाकुओं से हमला.
5) एक गवाह पर तेजाब से हमला.
6) अहमदाबाद में एक गवाह पर चाकुओं से हमला.
7) 10 जुलाई 2014 को कृपाल सिंह की गोली मार कर हत्या.
8) 25 नवंबर 2015 से लखनऊ से राहुल सचान लापता.