दो दिन पहले गुजरात में डी कंपनी की आहट से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. दरअसल अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम ने राजकोट के एक व्यापारी अशफाक खत्री को मारने की सुपारी दी थी. पुलिस को अब इस केस में एक ऑडियो क्लिप मिला है, जिसमें दाऊद इब्राहिम के गुर्गों के जरिए अशफाक खत्री के भतीजे सफदल को वॉयस मैसेज भेजा गया है.
15 सेकेंड का यह वॉयस मैसेज खुद व्यापारी अशफाक खत्री ने पुलिस को सौंपा है. इस मैसेज में दाऊद का एक गुर्गा नासिर सफदल को भाई (अनीस इब्राहिम) को फोन करने के लिए कह रहा है. सफदल अशफाक खत्री का भतीजा है, जो मुंबई में रीयल एस्टेट का कारोबार करता है.
हर हालत में भाई को फोन करो
इस वॉयस मैसेज में नासिर सफदल और अशफाक खत्री को भाई (अनीस इब्राहिम) को हर हालत में फोन करने के लिए जोर दे रहा है. गौरतलब है कि इस वॉयस मैसेज से इतना तो साफ हो रहा है कि अशफाक खत्री और अनीस इब्राहिम पहले से संपर्क में थे. वहीं इस क्लिप के सामने आने के बाद अशफाक खत्री भी जांच एजेंसियों के रडार पर आ गए हैं. मुमकिन है कि इस मामले में जल्द कुछ और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.
सर्च ऑपरेशन के दौरान पकड़े गए थे 4 शार्प शूटर्स
बताते चलें कि गुजरात पुलिस ने शनिवार को राजकोट में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान चार शार्प शूटर्स को गिरफ्तार किया था. इन शार्प शूटर्स को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम ने व्यापारी अशफाक खत्री को मारने की सुपारी दी थी. इनके पास से एक 9 एमएम पिस्टल, 6 कारतूस, दो छुरी और कुछ नंबर प्लेट्स भी बरामद की गई थी. इसके अलावा पुलिस ने इनके पास से 6 मोबाइल फोन और अलग-अलग सिमकार्ड भी बरामद किए थे.
एक्सपोर्टर के घर और फैक्ट्री की रेकी की थी
पकड़े गए चारों शार्पशूटर रामदास राणे, विनीत कुंडलीक, संदीप दयानंद, अनिल धिलोड महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. पूछताछ में इन चारों ने खुलासा किया कि ये लोग एक हफ्ते पहले भी राजकोट और जामनगर गए थे. जहां उन्होंने अशफाक खत्री नाम के एक्सपोर्टर के घर और फैक्ट्री की रेकी की थी. आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि सुपारी लेने के बाद ही वे चारों नासिक से राजकोट आ रहे थे.
वाहन चोरी के बाद करने वाले थे हत्या
इसके बाद वे यहां से एक वाहन चोरी करते और फिर उसकी नंबर प्लेट बदलकर इस हत्या को अंजाम देते. फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर अनीस इब्राहिम अशफाक को क्यों मारना चाहता था. इस मामले का खुलासा होने के फौरन बाद पुलिस ने जामनगर के व्यापारी अशफाक खत्री के घर की सुरक्षा बढा दी है. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है.