scorecardresearch
 

UP: 15 साल पहले चोरी हुईं अष्टधातु की 2 मूर्तियां बरामद, कीमत है 95 करोड़ रुपये, 10 गिरफ्तार

15 साल पहले बांदा जिले से चोरी की गई मूर्तियां बरामद कर ली गई हैं. इन्हें चित्रकूट लाकर रैपुरा गांव में जमीन में दफन कर दिया गया था. मूर्ति चोरी में शामिल दो आरोपियों की मौत हो चुकी है. मूर्तियों की कीमत जानने के लिए पांच टुकड़े किए थे. हाल ही में केरल के एक कारोबारी से 25 से 30 करोड़ में मूर्तियों का सौदा हुआ था.

Advertisement
X
15 साल पहले चोरी हुईं अष्टधातु की 2 मूर्तियां बरामद
15 साल पहले चोरी हुईं अष्टधातु की 2 मूर्तियां बरामद

यूपी के कौशांबी जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. ठाकुर जी की अष्टधातु की 2 मूर्तियों के साथ 10 तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूर्तियों की कीमत 95 करोड़ रुपये बताई जा रही है. दोनों मूर्तियों का वजन लगभग 108 किलोग्राम है.

Advertisement


मूर्तियां करीब 15 साल पहले बांदा जिले के एक मंदिर से चोरी की गईं थीं. दस साल तक इन मूर्तियों को जमीन के अंदर दफन करके रखा गया था. इसके बाद मूर्तिया कर्वी लाई गईं. तस्कर इन मूर्तियों को केरल के एक कारोबारी को बेचने की फिराक में थे. 

गिरोह का मास्टरमाइंड रामकिशोर विश्वकर्मा है. वह बांदा जिले के कमासिन थाना क्षेत्र के रानीपुर का रहने वाला है. उसने बताया, "करीब 15 साल पहले बांदा के किसी गांव से मूर्तियां चोरी कर चित्रकूट के रैपुरा गांव में दफन दी थीं. वारदात में शामिल रहे 2 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है."

मूर्तियों के पांच टुकड़े किए गए थे
मूर्तियों की कीमत जानने के लिए एक मूर्ति के पांच टुकड़े किए थे. इसके बाद इन्हें देश के कई हिस्सों में सैंपल के तौर पर भेजा गया था. हाल ही में केरल के एक कारोबारी से 25 से 30 करोड़ रुपये में मूर्तियों को बेचने का सौदा हुआ था.

Advertisement

पुलिस चेकिंग में चढ़ गए हत्थे
एसपी हेमराज मीणा ने बताया, "महेवाघाट इंस्पेक्टर रोशनलाल हमराहियों के साथ 15-16 सितंबर की रात गश्त पर निकले थे. तभी महेवाघाट यमुना ब्रिज के पास करीब 10 लोग चित्रकूट जनपद की तरफ से आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने सभी को रोका और तलाशी ली.

इस दौरान उनके कब्जे से अष्टधातु की 2 मूर्तियां बरामद हुईं. इसमें से एक मूर्ति खंडित थी, जिसका वजन 46 किलो है. इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है. दूसरी मूर्ति सही मिली है, जिसका वजन लगभग 62 किलोग्राम है. मूर्ति की कीमत 85 करोड़ बताई जा रही है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. 

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
रामकिशोर विश्वकर्मा के अलावा अन्य आरोपियों में कौशांबी जिले के मंझनपुर कस्बा का रहने वाला उस्मान उल्ला उर्फ चांद बाबू, महेवाघाट थाना क्षेत्र के लौगांवा का रहने वाला विपिन कुमार शुक्ला, कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा का रहने वाला जितेंद्र कुमार, चित्रकूट जनपद के राजापुर थाना अंतर्गत गौहानी का रहने वाला मुसद्दर, नादिन कुर्मियान का रहने वाला ननका, कारखाना का रहने वाला बाबूजी सोनकर, कर्वी थाना अंतर्गत पहाड़ी रोड पावर हाउस का रहने वाला नीरज विश्वकर्मा और राम प्रसाद विश्वकर्मा, मोहम्मदपुर पाइंसा थाना अंतर्गत बरबदा का रहने वाला संतोष कुमार पटेल हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement