दिल्ली के जैतपुर थाने में तैनात एक एएसआई ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. मृतक एएसआई ने सुसाइड नोट में जैतपुर थाने के SHO और एक अन्य पुलिस वाले को खुदकुशी का जिम्मेदार ठहराया है. डीसीपी रैंक के अफसर मामले की जांच कर रहे हैं.
मृतक एएसआई का नाम देवेंद्र था. पुलिस के मुताबिक, देवेंद्र गुरुवार शाम करीब 6 बजे जैतपुर थाने पहुंचा और इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात होने का हवाला देकर पिस्टल इश्यू करवाई. इसके बाद देवेंद्र ने कालिंदी कुंज इलाके स्थित एक सुनसान जगह पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस को मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें एएसआई ने अपनी खुदकुशी के लिए जैतपुर थाने के SHO और एक अन्य पुलिस वाले को जिम्मेदार ठहराया है. देवेंद्र ने सुसाइड नोट में आरोपियों पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाते हुए लिखा, ''मैं एएसआई देवेंद्र थाना जैतपुर में तैनात हूं. थाने के SHO राम कुमार और उनके पैसे इकट्ठे करने वाले ASI सुंदर लाल से मैं बहुत दुखी हो गया हूं. सुंदर लाल मुझे बहुत धमकाता है. SHO राम कुमार और ASI सुंदर लाल से तंग आकर मैं खुदकुशी कर रहा हूं. निवेदन है कि दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.''
मृतक के परिजनों ने सुसाइड नोट को आधार बताते हुए दिल्ली पुलिस मुख्यालय में अपनी शिकायत देकर केस की निष्पक्ष जांच की मांग की है. दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए डीसीपी रैंक के अफसर को जांच का जिम्मा सौंपा है. पुलिस अधिकारी केस की जांच में जुटे हैं.