scorecardresearch
 

संदिग्ध आतंकी के पिता ने कहा, 'मेरा बेटा आतंकवादी नहीं हो सकता'

दिल्ली में गिरफ्तार किए गए अल कायदा के संदिग्ध आतंकी आसिफ के पिता ने कहा कि उनका बेटा कभी आतंकवादी नहीं हो सकता.

Advertisement
X
आसिफ के पिता ने कहा उनका बेटा कभी ऐसा नहीं कर सकता
आसिफ के पिता ने कहा उनका बेटा कभी ऐसा नहीं कर सकता

Advertisement

अल-कायदा के संदिग्ध आतंकवादी के तौर पर पिछले दिनों गिरफ्तार किये गये आसिफ के पिता का कहना है कि वह पुराने कपड़े बेचकर बमुश्किल अपना गुजारा करता है. उनका बेटा निर्दोष है. वह उसे बचाने की पूरी कोशिश करेंगे.

सम्भल जिले के दीपा सराय निवासी मोहम्मद आसिफ के पिता अताउर्रहमान ने बीती शाम मीडिया को बताया कि उनका बेटा दिल्ली से पुराने कपड़े और अन्य सामान लाकर शहर में बेचता था. वह ज्यादा पढ़ा-लिखा भी नहीं है. वह हमेशा लड़ाई-झगड़ों से दूर रहता है.

अताउर्रहमान का कहना था कि हम यह मान ही नहीं सकते कि वह अल-कायदा जैसे खूंखार और विध्वसंकारी संगठन से जुड़ा आतंकवादी है. उन्होंने कहा कि उनका बेटा आतंकवादी नहीं हो सकता. वह बेकसूर है. और वे उसे बचाने की पूरी कोशिश करेंगे.

आसिफ के छोटे भाई साजिद का कहना था कि उसका भाई कड़ी मशक्कत करके रोजी-रोटी कमाता है. हाल में अपनी पत्नी के इलाज पर हुए भारी खर्च की वजह से वह कर्जदार भी हो गया है.

Advertisement

साजिद के मुताबिक आसिफ एक बार नौकरी के सिलसिले में सऊदी अरब जरूर गया था लेकिन वहां जाने के लिये पैसे का इंतजाम उसने अपने हिस्से का मकान बेचकर किया था.

गौरतलब कि सम्भल जिले के रहने वाले 41 वर्षीय आसिफ को पिछले दिनों उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर से गिरफ्तार किया गया था. आसिफ पर आरोप है कि वह भारतीय उपमहाद्वीप में अल कायदा के भर्ती और ट्रेनिंग विंग का संस्थापक सदस्य है और भारतीय प्रमुख भी.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement