महाराष्ट्र के पुणे में 4 बदमाशों ने खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताकर सर्राफा व्यापारी से करोड़ों के जेवरात लूट लिए. व्यापारी अपनी BMW कार से पुणे से निपानी जा रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस फौरन हरकत में आई और तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे जेवरात बरामद कर लिए.
सर्राफा व्यापारी ने पुलिस को बताया कि पुणे से निपानी जाते वक्त होंडा सिविक कार में सवार चार लोगों ने उनकी कार रूकवाई. चारों ने खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताया. बदमाशों ने व्यापारी की गाड़ी की तलाशी लेने की बात कहते हुए उनसे आयकर विभाग के ऑफिस चलने को कहा.
रास्ते में एक सुनसान जगह पर बदमाशों ने उनकी कार रूकवाई और बंदूक की नोक पर कार में रखे करीब 3 करोड़ रुपये के जेवरात लूटकर वहां से फरार हो गए. पीड़ित व्यापारी ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. पुणे ग्रामीण पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान तीन आरोपियों को पुणे के ही एक गैरेज से गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन लोगों ने पुलिस से बचने के लिए लूटे गए जेवरात रास्ते में खड़े कबाड़ से भरे एक ट्रक में डाल दिए थे. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर सभी जेवरात बरामद कर लिए हैं. पुलिस उनके चौथे साथी की तलाश में बताए गए ठिकानों पर दबिश दे रही है.