scorecardresearch
 

सोनीपतः एक ही परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर हत्या, ऑनर किलिंग का शक

सोनीपत में बेखौफ बदमाशों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. गोलीबारी में परिवार के दो लोग भी घायल हुए हैं.

Advertisement
X
हरियाणा के सोनीपत की घटना
हरियाणा के सोनीपत की घटना

Advertisement

सोनीपत में बेखौफ बदमाशों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. गोलीबारी में परिवार के दो लोग भी घायल हुए हैं. पुलिस को शक है कि ऑनर किलिंग की वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.

घटना सोनीपत के खरखौदा स्थित कुलदीप नगर इलाके की है, जहां बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर पिता, पुत्र और उसकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. सरेआम घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए.

दिनदहाड़े हुई इस वारदात में परिवार के दो लोग गंभीर रुप से घायल भी हुए हैं. घायलों का पीजीआई रोहतक में इलाज जारी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है. पुलिस इस हत्याकांड को ऑनर किलिंग से भी जोड़कर देख रही है. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है.

Advertisement
Advertisement