scorecardresearch
 

असम: कल्चरल शो के दौरान महिला डांसर्स से अश्लील डांस की मांग, 2 गिरफ्तार

असम के कामरूप जिले में एक कल्चरल प्रोग्राम के दौरान 500 आदमियों की भीड़ द्वारा महिला डांसर के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. भीड़ द्वारा डांसर्स से कपड़े उतारकर नाचने की मांग की जी रही थी.

Advertisement
X
असम डांसर (सांकेतिक तस्वीर)
असम डांसर (सांकेतिक तस्वीर)

Advertisement

असम के कामरूप जिले में एक कल्चरल प्रोग्राम के दौरान 500 आदमियों की भीड़ द्वारा महिला डांसर के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. भीड़ द्वारा डांसर्स से कपड़े उतारकर नाचने की मांग की जी रही थी.

इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने तुंरत संज्ञान लिया और प्रदेश के डायरेक्टर जनरल से शो के मैनेजर की गिरफ्तारी की मांग की. एनसीडब्ल्यू की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने इस मामले पर डीजीपी से बात की. 

डीजीपी ने बताया कि इस केस में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. रेखा शर्मा ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी. उन्होंने ये भी बताया कि दिल्ली राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया और एसएसपी से बात की जा रही है. 

Advertisement

इस मामले पर प्रोग्राम के मैनेजर के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद रविवार को दो आरोपी शाहरुख खान और सुबाहन खान को गिरफ्तार किया गया है. ये मामला चायगांव पुलिस स्टेशन की सीमा के दायरे में आता है. 

एफआईआर के मुताबिक, डांसर्स ने वहां से बच निकलने की कोशिश की जब उनसे कपड़े उतार कर डांस करने की मांग की गई. डांसर्स ने आरोप लगाया है कि आयोजकों ने ये कह कर महंगे टिकट बेचे कि शो में पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से शुक्रवार को स्ट्रिप डांसर आ रही हैं. 

डांसर ने कहा कि वो कोशिश करके वहां से भागने में सफल रहीं लेकिन उसके बाद भी उनकी गाड़ियों पर पथराव किया गया. इस पर पुलिस ने कहा कि वे इस घटना की जांच कर रहे हैं और इसमें शामिल अन्य लोगों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement