दिल्ली के बवाना थाना एरिया में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की एक एटीएम मशीन में डिवाइस लगाकर पिन क्लोनिंग के जरिए कई अकाउंट्स से लाखों रूपये निकाले जाने का मामला सामने आया है. पुलिस जांच में टीम को एटीएम मशीन के बोर्ड पर कैमरा लगा मिला.
एटीएम पिन क्लोन कर 100 से ज्यादा लोगों के खातों से लाखों रुपये निकाले गए हैं. सभी पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आशंका जता रही है कि इस वारदात को एक खास गैंग ने अंजाम दिया है.
पिन क्लोनिंग के बाद पीड़ितों के अकाउंट से गुवाहाटी, देहरादून, ऋषिकेश आदि जगहों से पैसे निकाले गए हैं. अभी तक के खुलासे में लाखों रुपये की धोखाधड़ी की बात सामने आई है. पुलिस जांच के दौरान सभी पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने 8 से 16 अप्रैल के बीच दरियापुर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का इस्तेमाल किया था.
पुलिस ने बैंक अधिकारियों से पूछताछ की. पुलिस एटीएम मशीन के बोर्ड लगे मिले कैमरे की जांच कर रही है. साथ ही पुलिस की एक टीम एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है.