scorecardresearch
 

लग्जरी पार्टियों से लुभाकर करते थे ठगी, चढ़े ATS के हत्थे

ठगों ने निवेशकों को गोवा में लग्जरी पार्टियां से भी लुभाया. इन पार्टियों में कुछ छोटे फ़िल्मी कलाकारों से भी निवेशकों का परिचय करवाया.

Advertisement
X
गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी

Advertisement

राजस्थान ATS ने ठगी करने वाले एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो बिटकॉइन के नाम पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर लोगों को अपना शिकार बनाता था. ATS ने IB की मदद से जयपुर के साथ ही दिल्ली और गाजियाबाद से एक युवती समेत 4 ठगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार आरोपियों के ठिकानों से बरामद दस्तावेजों से राजस्थान के अलावा दिल्ली, गुजरात, गोवा और मुंबई में भी गिरोह के कई लोगों को ठगी का शिकार बनाने की जानकारी मिली है. इन शातिर ठगों ने 2018 से अपना गोरखधंधा शुरू किया था. गिरोह लोगों को बिटकॉइन ट्रेडिंग और माइनिंग के नाम पर मोटे मुनाफे का लालच देकर लोगों को अपने जाल में फंसाता था. निवेशकों के अपने पैसे मांगने पर इसके लिए ऑनलाइन सट्टा लगाने को कहा गया.

Advertisement

एक निवेशक ने दर्ज कराई 45 लाख की ठगी की शिकायत

ATS-SOG के डीजी डॉक्टर भूपेंद्र सिंह यादव ने बताया कि फूरेला निवासी प्रहलाद ने मोनिवो नामक कंपनी के खिलाफ धन को दोगुना करने के नाम पर 45 लाख रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद एटीएस सक्रिय हुई और परिणाम गिरोह की कारगुजारियों का पर्दाफाश हुआ. उन्होंने इस गिरोह के टेरर फंडिंग से जुड़े होने की आशंका से इनकार करते हुए कहा कि अभी तक की जांच में इस तरह के तथ्य सामने नहीं आए हैं. यादव ने बताया कि जयपुर से विशाल गुप्ता, दिल्ली से विकास चौधरी, शिल्पा शर्मा और गाजियाबाद से महेश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है.

गोवा में लग्जरी पार्टी से लुभाया

ठगों ने निवेशकों को गोवा में लग्जरी पार्टियां से भी लुभाया. इन पार्टियों में कुछ छोटे फ़िल्मी कलाकारों से भी निवेशकों का परिचय करवाया. इन्होंने उन्हीं लोगों को निशाने पर लिया, जिनके पास नकदी थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement