scorecardresearch
 

दिल्लीः रिश्वत लेने के आरोप में एटीएस टीम का इंस्पेक्टर सस्पेंड

दिल्ली में नकली सिक्के बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करने वाले एटीएस टीम के इंस्पेक्टर समरपाल सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement
X
आरोपी इंस्पेक्टर सस्पेंड
आरोपी इंस्पेक्टर सस्पेंड

Advertisement

दिल्ली में नकली सिक्के बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करने वाले एटीएस टीम के इंस्पेक्टर समरपाल सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. इंस्पेक्टर समरपाल सिंह पर रिश्वत लेने का आरोप है. इंस्पेक्टर के खिलाफ विजिलेंस ने जांच शुरू कर दी है.

डीसीपी एम.एन. तिवारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर समरपाल सिंह को रिश्वत लेने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. इंस्पेक्टर के खिलाफ विजिलेंस जांच कर रही है. दरअसल पिछले दिनों पुलिस ने बवाना के इंडस्ट्रियल एरिया में नकली सिक्के बनाने वाली एक फैक्ट्री पर छापा मारा था.

छापे में पुलिस ने फैक्ट्री से 5 और 10 रुपये के नकली सिक्कों की खेप बरामद की थी. साथ ही सिक्के बनाने वाली मशीनों को भी जब्त किया था. आरोप है कि इंस्पेक्टर समरपाल सिंह ने दर्ज एफआईआर से एक आरोपी का नाम हटाने के लिए रिश्वत की मांग की. आरोपी रिश्वत देने के लिए भी तैयार हो गया.

Advertisement

इंस्पेक्टर समरपाल सिंह ने आरोपी से एटीएम के जरिए रिश्वत की रकम निकलवाई. वहीं आरोपी ने पुलिस के आला अधिकारियों से इंस्पेक्टर समरपाल सिंह की शिकायत भी कर दी. आरोपी ने पुलिस को जो सबूत सौंपे वह शुरूआती जांच में सही पाए गए. साथ ही पुलिस को रिश्वत लिए जाने के भी पुख्ता सबूत मिल गए.

इंस्पेक्टर और आरोपी के बीच बातचीत की फोन रिकार्डिंग भी पुलिस ने बरामद कर ली. जिसके बाद रिश्वत लेने के आरोप में इंस्पेक्टर समरपाल सिंह को सस्पेंड कर दिया गया. फिलहाल विजिलेंस की टीम मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement