सीरिया के अलेप्पो शहर में एक अस्पताल और निकटवर्ती रिहाइशी इमारत पर शासन के हमलों में कम से कम 20 नागरिक मारे गए हैं. इस हमले में अस्पताल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक व्हाइट हेल्मेट्स ने यह जानकारी दी है.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात पूर्वी अलेप्पो में अल सुक्कारी के निकट अल कुद्स अस्पताल और एक निकटवर्ती रिहाइशी इमारत को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमलों में मारे गए लोगों में एक दंत चिकित्सक और दो बच्चों समेत एक परिवार के पांच सदस्य शामिल हैं.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मारे गए लोगों में एक चिकित्सक भी शामिल है, जो अलेप्पो के विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी निकटवर्ती इलाकों में एकमात्र बाल चिकित्सक था. सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स समूह ने पुष्टि की कि शासन के विमानों ने छापे मारे थे.
वीडियो फुटेज में दिखी हमले की धमक
उसने बताया कि मारे गए लोगों में अस्पताल के दो सुरक्षाकर्मी और एक चिकित्सक शामिल है. एएफपी की एक वीडियो फुटेज में बुरी तरह क्षतिग्रस्त अस्पताल, पीडि़तों को एम्बुलैंस के जरिए ले जा रहे राहत कर्मियों और एक बच्चे को पकड़े रो रहे एक व्यक्ति की तस्वीरें दिखाई दे रही हैं.
तुर्की: आत्मघाती हमले में 17 घायल
तुर्की के उत्तर-पश्चिमी शहर बर्सा में बुधवार को एक आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें महिला आत्मघाती हमलावर की मौत हो गई और 17 अन्य लोग घायल हो गए. बर्सा के राज्यपाल कार्यालय की ओर से जारी बयान में महिला आत्मघाती हमलावर द्वारा स्वयं को शहर की चर्चित उलु मस्जिद के पास उड़ाने की पुष्टि की गई है.