मिस्र की राजधानी काहिरा में हुए एक धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए. यह धमाका एक रेस्त्रां में हुआ. इसे एक आतंकी हमला बताया जा रहा है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि काहिरा शहर के बीच स्थित एक रेस्त्रां में बड़ा धमाका हुआ. जिसमें वहां मौजूद 12 लोगों की जान चली गई जबकि 6 लोग घायल हो गए. शुरुआती जांच पड़ताल में पता चला है कि रेस्त्रां के एक पूर्व कर्मचारी ने ही दो लोगों के साथ मिलकर इस धमाके को अंजाम दिया.
Egypt state news agency: 12 killed, 5 hurt in firebomb attack at Cairo nightclub (Source: AP)
— ANI (@ANI_news) December 4, 2015
अधिकारियों का कहना है कि धमाका रेस्त्रां के बेसमेंट में हुआ जिसकी वजह से लोग बाहर नहीं निकल पाए कुछ लोग धमाके में मारे गए तो कुछ की जान धुंए में दम घुट जाने के कारण हुई. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हमलावर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे.
गौरतलब है कि इससे पहले भी मिस्र में इस्लामिक कट्टरपंथी आतंकी संगठन हमले करते रहे हैं.