scorecardresearch
 

मिस्र की राजधानी काहिरा में आतंकी हमला, 12 की मौत

मिस्र की राजधानी काहिरा में हुए एक धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए. यह धमाका एक रेस्त्रां में हुआ. इसे एक आतंकी हमला बताया जा रहा है.

Advertisement
X
काहिरा में इससे पहले आतंकी हमले हो चुके हैं
काहिरा में इससे पहले आतंकी हमले हो चुके हैं

Advertisement

मिस्र की राजधानी काहिरा में हुए एक धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए. यह धमाका एक रेस्त्रां में हुआ. इसे एक आतंकी हमला बताया जा रहा है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि काहिरा शहर के बीच स्थित एक रेस्त्रां में बड़ा धमाका हुआ. जिसमें वहां मौजूद 12 लोगों की जान चली गई जबकि 6 लोग घायल हो गए. शुरुआती जांच पड़ताल में पता चला है कि रेस्त्रां के एक पूर्व कर्मचारी ने ही दो लोगों के साथ मिलकर इस धमाके को अंजाम दिया.

अधिकारियों का कहना है कि धमाका रेस्त्रां के बेसमेंट में हुआ जिसकी वजह से लोग बाहर नहीं निकल पाए कुछ लोग धमाके में मारे गए तो कुछ की जान धुंए में दम घुट जाने के कारण हुई. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हमलावर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे.

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले भी मिस्र में इस्लामिक कट्टरपंथी आतंकी संगठन हमले करते रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement