पूर्वोत्तर दिल्ली के नंद नगरी इलाके में रविवार को एक व्यक्ति और एक रिक्शा चालक के बीच झगड़े में जब पुलिस के एक सिपाही ने बीचबचाव करने की कोशिश की तो व्यक्ति ने सिपाही पर ही हमला कर दिया.
पीड़ित की पहचान सिपाही विवेक शर्मा के तौर पर हुई है जो यातायात विभाग में पदस्थ एसीपी रैंक के एक अधिकारी का ड्राइवर है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी हरि प्रसाद (25) के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.