scorecardresearch
 

अमेरिकाः सिख दंपति पर हमला, पति गंभीर रूप से घायल

अमेरिका के फ्रेस्नो शहर में सिखों के खिलाफ हिंसा का एक और मामला सामने आया है. जहां हथियारबंद लुटेरों ने पत्नी के साथ टहल रहे एक सिख व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया.

Advertisement
X
पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है
पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है

Advertisement

कैलीफोर्निया के फ्रेस्नो शहर में सिखों के खिलाफ हिंसा का एक और मामला सामने आया है. जहां हथियारबंद लुटेरों ने पत्नी के साथ टहल रहे एक सिख व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में पीड़ित बुरी तरह से जख्मी हो गए.

यह वारदात बदमाशों ने फ्रेस्नो शहर के उत्तरपश्चिम क्षेत्र में सोमवार की रात अंजाम दी थी. जहां रहने वाले एक 70 वर्षीय सिख अपनी 69 वर्षीय पत्नी के साथ रात में टहल रहे थे. तभी उन्होंने तीन युवकों को अपनी तरफ आते देखा. इससे पहले कि वो कुछ समझ पाते युवकों ने उन पर चाकू तान दिया.

फ्रेस्नो पुलिस लेफ्टिनेंट जो गोमेज के हवाले से केएफएसएन टीवी ने कहा कि हमलावर ने चाकू निकालकर सिख से कहा कि वह पैसा और उसका मोबाइल फोन चाहता है. उसने यह बात तीन बार दोहराई.

Advertisement

मगर सिख व्यक्ति के पास उस वक्त पैसा नहीं था लेकिन उन्होंने अपना फोन युवकों को दे दिया. जैसे ही उन्होंने फोन उनके हवाले किया, एक युवक ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. जिसकी वजह से वो बुजुर्ग घायल होकर नीचे गिर पड़े. उनकी पत्नी मदद के लिए चिल्लाने लगी.

घटना को अंजाम देकर आरोपी वहां से भाग निकले. बाद में हालांकि पुलिस ने कहा कि यह घृणित अपराध का मामला नहीं है. लेकिन ऐसा लगता है कि युवकों ने हमले के लिए बुजुर्ग लोगों को चुना था. उनका मकसद लूट करना था.

पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. अभी तक सिख दंपत्ति पर हमला करने वालों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. इस घटना से वहां के सिख समुदाय में काफी रोष है.

Advertisement
Advertisement