कोच्चि में वामपंथी ट्रेड यूनियन के एक नेता पर सरेआम जानलेवा हमले किए जाने की वारदात सामने आई है. जहां उबर टैक्सी सर्विस के विरोध चल रहे एक प्रदर्शन के दौरान वामपंथी ट्रेड यूनियन के नेता पर धारदार हथियार से हमला किया गया. इस हमले में सीटू नेता गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि सीटू के एरनाकुलम जिले के अध्यक्ष के.एन. गोपीनाथ की गर्दन पर तेजधार हथियार से वार किया गया, जिससे वह घायल हो गए. उन्हें फौरन इलाज के लिए मेडिकल ट्रस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
पुलिस के मुताबिक गोपीनाथ पर पीछे से उस समय हमला किया गया, जब वह दोपहर के समय उबर टैक्सी सर्विस के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन में हड़ताल की शुरआत करने के बाद पलारीवात्तम से लौट रहे थे.
पुलिस ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में वटकारा के उन्नीकृष्णन नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि इस हमले के पीछे की वजह जानने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.