जम्मू-कश्मीर के तंगधार इलाके में एक बार फिर सेना ने आतंकी घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया है. इस कार्रवाई में सेना के जवानों ने तीन आतंकवादियों को भी मार गिराया है. मारे गए तीनों आतंकी दो दिन पहले बीएसएफ की चौकी पर हुए हमले में भी शामिल थे.
घटना कश्मीर के कुपवाड़ा जिले की है. यहां सेना ने जिले के तंगधार इलाके में आतंकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. सेना के इस अभियान में जवानों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया. मारे गए तीनों आतंकी शमस्वरी जंगल के पास वाले इलाके से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे.
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि ये तीनों आतंकी बीते 19 अगस्त को तंगधार इलाके में बीएसएफ चौकी पर हुए हमले में भी शामिल थे. आतंकियों के इस हमले में तीन जवान घायल हो गए थे. फिलहाल सेना का तलाशी अभियान जारी है.
बता दें कि सेना की स्पेशल पैराट्रूपर्स फोर्स ने इस मुठभेड़ में इन आतंकियों को मार गिराया. पैराट्रूपर्स फोर्स घने जंगलों में किसी भी ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए जानी जाती है. सेना ने आतंकियों के पास से तीन एके-47 समेत कई हथियार बरामद किए है. वहीं सेना को आतंकियों के पास से हमले से संबंधित अन्य दस्तावेज भी मिले है, जिन्हें जब्त कर लिया गया है.