दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर कैश वैन लूटने की नाकाम कोशिश की गई. कैश वैन के सिक्योरिटी गार्ड ने गोली लगने के बाद भी लुटेरों का ना सिर्फ डट कर सामना किया बल्कि उन्हें उल्टे पांव भागने के लिए मजबूर कर दिया. बदमाशों ने गार्ड पर दो राउंड गोली चलाई, लेकिन किस्मत से गार्ड को सिर्फ एक गोली लगी. गोली गार्ड के हाथ में लगी.
यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि गोली लगने के बावजूद किस तरह बहादुर गार्ड लुटेरों के पीछे भागा. लुटेरों ने अपने चेहरों पर रुमाल बांध रखे थे.
वारदात मंगलवार को शाम 4 बजे के आस-पास की है. शराब की दुकानों से कैश इकट्ठा करने वाली वैन करीब 10 दुकानों से कैश लेकर सिंधु बार्डर पर पहुंची थी. वहां वैन को खड़ी कर गार्ड और ड्राईवर पास की शराब की दुकान पर गए थे. वैन में उस वक्त सिर्फ कैशियर ही अकेले मौजूद था. तभी एक बाइक पर दो लड़के वहां पहुंचे. उनमें से एक ने पिस्टल निकाल ली और कैशियर से गाड़ी का दरवाजा खोलने के लिए कहने लगा. तभी गार्ड की नजर उन पर पड़ गई और वह शोर मचाते हुए उनकी तरफ लपका.
बदमाश एकदम से घबरा गए और उन्होंने गार्ड पर गोली चला दी. लेकिन शोर सुनकर और गोली की आवाज सुनकर आस-पास लोग इकठ्ठा होने गए, जिसकी वजह से बदमाश वहां से भाग निकले.
इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने इस मामले में लूट की कोशिश और हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज बदमाशों के पहचान के लिए काफी है. लेकिन जिस तरह सरेआम कैश वैन लूटने की कोशिश की गई, वो दिल्ली की कानून-व्यवस्था की हकीकत बयान करने के लिए काफी है.
पुलिस ने घायल गार्ड को पास के एक अस्पताल में एडमिट करा दिया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टर का कहना है कि गार्ड सुभाष की हालत खतरे से बाहर है.