scorecardresearch
 

यूपी विधानसभा के सामने आत्मदाह की कोशिश

यूपी की राजधानी लखनऊ में बकरीद के मौके पर चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच शुक्रवार सुबह बाराबंकी से लखनऊ आए एक बुजुर्ग ने विधानसभा के सामने अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगाने का प्रयास किया. इस दौरान वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया.

Advertisement
X
एक बुजुर्ग ने विधानसभा के सामने अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगाने का प्रयास किया.
एक बुजुर्ग ने विधानसभा के सामने अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगाने का प्रयास किया.

यूपी की राजधानी लखनऊ में बकरीद के मौके पर चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच शुक्रवार सुबह बाराबंकी से लखनऊ आए एक बुजुर्ग ने विधानसभा के सामने अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगाने का प्रयास किया. इस दौरान वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया.

पुलिस के मुताबिक, विधानसभा के गेट नंबर तीन के सामने आत्मदाह का प्रयास करने वाले बुजुर्ग हरिप्रसाद ने बताया कि वह कई साल से जिस जमीन पर रहता आया है, वहां से लोग उसके परिवार को हटाना चाहते हैं. उम्र के इस पड़ाव में वह कहां जाए.

बुजुर्ग ने बताया कि न्याय की आस लिए वह कई बार आला अधिकारियों से गुहार लगा चुका है, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. प्रशासन ने बुजुर्ग को न्याय का भरोसा दिलाकर बाराबंकी भेज दिया है. इस संबंध में लखनऊ प्रशासन ने बाराबंकी प्रशासन को सूचित कर दिया है.

Advertisement
Advertisement