दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शुक्रवार रात तेज रफ्तार ऑडी कार और ऑटो की टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस भयानक हादसे के बाद ऑडी सवार युवक लिफ्ट लेकर वहां से भाग निकले. ऑडी कार का रजिस्ट्रेशन सरिता विहार निवासी और सफदरजंग अस्पताल के न्यूरोसर्जन मनीष रावत के नाम पर दर्ज है.
ऑटो ड्राइवर संजीव समेत ऑटो में सवार 4 लोगों ने इस हादसे में मौके पर ही दम तोड़ दिया था. पुलिस के मुताबिक, ऑटो ड्राइवर संजीव शादीशुदा था. संजीव की पत्नी गर्भवती है. संजीव की एक 3 साल की बेटी भी है. देर रात तक घर न पहुंचने पर जब संजीव की पत्नी ने संजीव को कॉल किया तो पुलिस से उन्हें पता चला कि सड़क हादसे में संजीव की मौत हो गई है.
वहीं ऑटो में सवार महिला रिंकू यादव नोएडा स्थित एचसीएल कंपनी में कार्यरत थी. ऑटो में सवार दो युवक यजुवेंद्र और विशाल भाई थे. यजुवेंद्र अपने भाई विशाल को नौकरी के संबंध में रिंकू के पास लेकर गए थे. फिलहाल पुलिस ऑडी कार में सवार आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है. साथ ही पुलिस की एक टीम न्यूरोसर्जन मनीष रावत से भी संपर्क करने की कोशिश कर रही है.