आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में स्कूल से छात्रावास जा रही 10वीं की छात्रा के साथ ऑटो ड्राइवर ने रेप किया. घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. छात्रा को बेहोशी की हालत में देखकर लोगों ने उसे अस्पताल भर्ती कराकर पुलिस को सूचना दी.
जानकारी के मुताबिक, 10वीं की छात्रा को पेट में दर्द होने के बाद उसने स्कूल से वापस छात्रावास जाने की अनुमति मिली. उसने ऑटो छात्रावास जल्दी जाने के लिए ऑटो कर लिया. ऑटो ड्राइवर उसे छात्रावास ले जाने की बजाए एकांत जगह पर ले गया और उसके साथ रेप किया.
पुलिस ने बताया कि ऑटो ड्राइवर की पहचान येज्जाला जगन मोहन राजू के रूप में हुई है. उसके खिलाफ निर्भया अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. उसकी तलाश में पुलिस कई जगह दबिश डाल रही है. उसे बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.