गुड़गांव में एक युवती को ऑटो ड्राइवर ने कुचलने की कोशिश की. घटना के समय पीड़िता ऑटो में बैठकर बस स्टैंड आ रही थी. आरोपी ड्राइवर ने पीड़िता को बस स्टैंड से काफी पहले उतार दिया. युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी उसे ऑटो से कुचलने की कोशिश करने लगा. लोगों ने घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना अग्रवाल चौक की है. महाराष्ट्र निवासी पीड़िता ने जॉब से छुट्टी के बाद बस स्टैंड जाने के लिए एक ऑटो लिया. ऑटो ड्राइवर ने उसे बस स्टैंड से एक किलोमीटर पहले ही उतार दिया. पीड़िता ने आरोपी से बस स्टैंड छोड़ कर आने के लिए कहा तो वह उससे बदतमीजी करने लगा. इसके बाद विरोध में युवती ऑटो के सामने खड़ी हो गई.
उस समय वहां कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने उसकी मदद की जहमत नहीं उठाई. युवती के विरोध करने पर गुस्साए आरोपी ने ऑटो के सामने खड़ी पीड़िता को कुचलने का प्रयास कर घायल कर डाला. इसके बाद घायल हुई युवती को राहगीरों ने नजदीक के अस्पताल पहुंचाया. वहां पहुंचकर युवती ने कंट्रोल रूम में फोन कर पुलिस से मदद की गुहार लगाई.
सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची. लेकिन वहां मौजूद आरोपी के साथी पुलिस पर फैसले का दबाव बनाने लगे. घटना से घबराई युवती ने परेशान होकर राजीनामे पर साईन कर दिए. घटना के अगले दिन पीड़िता अपने रिश्तेदार के साथ सिविल लाइन थाने पहुंची. पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.