scorecardresearch
 

अयोध्या में राम जन्मभूमि के पास से 8 संदिग्ध गिरफ्तार, ATS की पूछताछ जारी

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बीती देर रात पुलिस ने एक जीप में सवार आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इन सभी को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वे राम जन्मभूमि चेकपोस्ट से होकर गुजर रहे थे. सभी युवकों से एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
एटीएस की टीम युवकों से पूछताछ कर रही है
एटीएस की टीम युवकों से पूछताछ कर रही है

Advertisement

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बीती देर रात पुलिस ने एक जीप में सवार आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इन सभी को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वे राम जन्मभूमि चेकपोस्ट से होकर गुजर रहे थे. सभी युवकों से एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है.

यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि बीती रात करीब 2 बजे राम जन्मभूमि चेकपोस्ट के पास तैनात सुरक्षाकर्मियों ने एक जीप संख्या RJ-C-4094 को शक के आधार पर रोक लिया. जीप में आठ युवक सवार थे.

सुरक्षाकर्मियों ने इतनी रात को संवेदनशील स्थान पर घूमने की वजह सभी आठ संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस और एटीएस के आला अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही एटीएस के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश साहनी के नेतृत्व में एक टीम अयोध्या जा पहुंची.

Advertisement

एएसपी राजेश साहनी के मुताबिक सभी आठ युवक गांव खलीलनगर बांसने, थाना सदर, जिला नागौर, राजस्थान के रहने वाले हैं. उनसे पूछताछ में पता चला कि वे सभी 15 नवम्बर 2017 को नागौर से अजमेर शरीफ की जियारत करने निकले थे.

इसी के चलते ये सभी युवक अजमेर शरीफ, आगरा, कासगंज और बहराइच से अयोध्या होते हुए अकबरपुर बसखारी के किछौछा शरीफ जा रहे थे. एटीएस के अधिकारी ने बताया कि नागौर पुलिस के मुताबिक युवकों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है.

अब यूपी पुलिस और यूपी एटीएस युवकों से सुरक्षा से संबंधित बिन्दुओं पर पूछताछ कर रही है. अभी तक किसी तरह की कोई संदिग्ध जानकारी नहीं मिली है.

Advertisement
Advertisement