scorecardresearch
 

डेरा प्रमुख राम रहीम को 20 साल की सजा, समर्थकों ने दो गाड़ियों में लगाई आग

रेप केस में दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 20 साल की सजा सुनाई गई है. डेरा समर्थकों की हिंसा को देखते हुए राम रहीम के लिए रोहतक जेल में ही कोर्ट रूम बनाया गया था. इसके बावजूद फैसला सुनाते ही डेरा समर्थकों ने दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. हिंसक प्रदर्शन जारी है. पुलिस और सेना हालात को काबू में लाने की हर संभव कोशिश कर रही है.

Advertisement
X
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह

Advertisement

रेप केस में दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 20 साल की सजा सुनाई गई है. डेरा समर्थकों की हिंसा को देखते हुए राम रहीम के लिए रोहतक जेल में ही कोर्ट रूम बनाया गया था. इसके बावजूद फैसला सुनाते ही डेरा समर्थकों ने दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. हिंसक प्रदर्शन जारी है. पुलिस और सेना हालात को काबू में लाने की हर संभव कोशिश कर रही है. जेल के आसपास किसी को भी देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए थे. शुक्रवार को हुई हिंसा के मद्देनजर सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती थी. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए. हरियाणा और पंजाब में सेना की 28 टुकड़ियां तैनात की गई हैं.

जानकारी के मुताबिक, पंजाब के मुक्तसर, मनसा जिलों और हरियाणा के सिरसा और पंचकूला में सेना को तैनात किया गया है. सेना की एक टुकड़ी में करीब 100 से 120 जवान होते हैं. हरियाणा के एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) मो. अकील ने बताया कि रोहतक में अर्धसैनिक बलों की 23 कंपनियां तैनात की गई हैं. इसके साथ ही रोहतक, सिरसा, अंबाला, पंचकूला सहित कई जिलों में धारा 144 लागू रहेगी. सरकार ने हिंसा करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश जारी किए हैं.

Advertisement

उधर, भारी सुरक्षा के बीच पंजाब के अबोहर में 14, संगरुर में 23 और हिरयाणा के रोहतक में 100 डेरा समर्थकों को गिरफ्तार किया जा चुका है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पांच डेरा समर्थकों को पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल भराते हुए पकड़ा गया है. उनकी योजना पेट्रोल बम बनाकर शहर में आग लगाने की थी. दिल्ली-एनसीआर में भी सुरक्षाकर्मी कदम ताल कर रहे हैं. डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन राम रहीम की दत्तक बेटी विपासना ने समर्थकों से शांति की अपील की है.

 

Advertisement
Advertisement