पंजाब के लुधियाना जिले में खालिस्तानी आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा के चार संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार हुए बब्बर खालसा के सात सदस्यों से पूछताछ के बाद इन चारों को दबोचा गया है. इन सातों सदस्यों के पास से तीन बंदूकें और कुछ गोला-बारूद भी जब्त किया गया है.
लुधियाना पुलिस आयुक्त आर.एन. ढोके ने बताया कि समूह ने खालिस्तानी विचारधारा और कट्टरपंथी सिख संगठनों का विरोध करने वालों और इनके खिलाफ लिखने वालों पर हमला करने की योजना बनाई थी. गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों के तार सुरिंदर सिंह बब्बर से जुड़े हैं और इन्हें सुरिंदर सिंह ही धन मुहैया कराता था.
सुरिंदर सिंह बब्बर संगठन के सदस्यों को पैसा और हथियार मुहैया करा रहा था. वह लंदन में रह रहा है. इससे पहले लुधियाना पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस ब्यूरो की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर सात आतंकियों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की थी. पुलिस ने इनके पास से तीन पिस्टल और 33 कारतूस बरामद किए थे.
पुलिस के मुताबिक ये आतंकी स्थानीय युवाओं के संपर्क में थे. इसके लिए ये सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल कर रहे थे. फिलहाल पुलिस इन आतंकियों से पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि गिरफ्तार आतंकियों से कई अहम जानकारी मिल सकती है. ये आतंकी देश में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे.