ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी पर पूरे देश में खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हैं. इस बीच पंजाब पुलिस ने खुफिया बब्बर खालसा इंटरनेशनल के एक और आतंकी हरचरण सिंह को दिल्ली के नांगलोई इलाके से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि हरचरण सिंह पिछले काफी समय से अलगाववादी संगठनों से जुड़कर खालिस्तान के प्रचार में जुटा हुआ था.
स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल की टीम ने हरचरण सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोबाइल बरामद किया है. आरोप है कि हरचरण सिंह के मोबाइल से पुलिस को कई संदिग्ध नंबर मिले हैं जिन पर पुलिस गहनता से जांच कर रही है. इससे पहले खुफिया एजेंसियों ने आईएसआई समर्थित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) माड्यूल के दो आतंकियों रमिंदरपाल सिंह और जगदेव सिंह को गिरफ्तार किया था.
पंजाब पुलिस बताया था कि यह दोनों इस वक्त मलेशिया में रह रहे कुलविंदरजीत सिंह के निदेर्श पर कथित रूप से स्लीपर सेल को धन और हथियार मुहैया कराते थे. कुलविंदरजीत सिंह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पंजाब में एक समुदाय विशेष के नेताओं को निशाना बनाकर राज्य में आतंक और सांप्रदायिक हिंसा फैलाना चाहता है.
रमिंदरपाल सिंह और जगदेव सिंह से पूछताछ में सामने आया कि उनका तीसरा साथी हरचंद सिंह दिल्ली वाला है. वह भी इस समय वारदात को अंजाम देने की तैयारी में है. पुलिस ने कहा कि इनका प्लान राज्य में आतंकी हमले करने का था, जिसे फेल कर दिया गया है.
दुनिया भर में यूं फैला बब्बर खालसा इंटरनेशनल
1980 के दशक में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) की पहचान खालिस्तान की मांग उठाकर बनी थी. द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार बीकेआई का पहला यूनिट 1981 में कनाडा में स्थापित किया गया. यह संगठन संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, बेल्जियम, नॉर्वे, स्विटजरलैंड और पाकिस्तान में भी मौजूद था.