उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक आपराधिक छवि वाले व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मारे गया व्यक्ति जिले का हिस्ट्रीशीटर था.
हत्या की यह वारदात शहर के सदर क्षेत्र में हुई. नगर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि छोटी सराय इलाके में नईम तुर्क उर्फ राजा नामक व्यक्ति को कुछ लोगों ने घेर लिया और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे उसकी मौत हो गई. राजा आपराधिक पृष्ठभूमि का व्यक्ति था. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है.
एसपी सिटी ने बताया कि गोलीबारी में इमरान और रानू नामक व्यक्ति घायल भी हो गये. उन्हें भी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. इलाके में व्याप्त तनाव के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
इनपुट- भाषा