scorecardresearch
 

ललिता खुदकुशी केस: न्यायिक हिरासत में भेजे गए कबड्डी खिलाड़ी रोहित

राष्ट्रीय स्तर के कब्ड्डी खिलाड़ी रोहित चिल्लर को दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को उनकी पत्नी की आत्महत्या के मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है. रोहित को दिल्ली पुलिस ने 21 अक्टूबर को मुंबई से गिरफ्तार किया था. उनकी गिरफ्तारी से तीन दिन पहले पत्नी ललिता ने खुदकुशी की थी. रोहित को 23 अक्टूबर को दिल्ली लाया गया था.

Advertisement
X

राष्ट्रीय स्तर के कब्ड्डी खिलाड़ी रोहित चिल्लर को दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को उनकी पत्नी की आत्महत्या के मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है. रोहित को दिल्ली पुलिस ने 21 अक्टूबर को मुंबई से गिरफ्तार किया था. उनकी गिरफ्तारी से तीन दिन पहले पत्नी ललिता ने खुदकुशी की थी. रोहित को 23 अक्टूबर को दिल्ली लाया गया था.

रोहित को मंगलवार को तीस हजारी अदालत में महानगर दंडाधिकारी के सामने पेश किया गया, जिन्होंने उनको आठ नवंबर तक हिरासत में भेजा है. इससे पहले वह दो दिनों तक पुलिस हिरासत में थे. 21 अक्टूबर को रोहित के पिता विजय सिंह को चार नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. गुरुवार को पुलिस ने रोहित के परिवार को नोटिस दिया था.

बताया जाता है कि इसके बाद उनके घरवाले घर पर ताला लगाकर फरार हो गए. 27 वषीर्या ललिता का शव 18 अक्टूबर को उनके पिता करण सिंह ने पंखे से लटका पाया था. वह अपने घर में अकेली रह रही थीं, जबकि उनके ससुराल वाले कांझावाला में रह रहे थे. रोहित और ललिता की शादी इसी साल मार्च में हुई थी. दोनों ने लव मैरिज की थी. ललिता की दूसरी शादी थी.

खुदकुशी से पहले ललिता ने दो घंटे का एक ऑडियो मैसेज और एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था. उसमें उन्होंने लिखा था, 'मैं इतनी मजबूत नहीं हूं कि यह सब बर्दाश्त कर सकूं. मैंने सब कुछ छोड़ने का फैसला कर लिया है.' ललिता के पिता करण सिंह की शिकायत पर रोहित और उनके परिवार वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया था.

Advertisement
Advertisement