scorecardresearch
 

लूट का विरोध करने पर बाप-बेटे को मार दी गोली

बागपत में लूट का विरोध करने वाले पिता-पुत्र को बदमाशों ने गोली मार दी. जिसकी वजह से पिता की मौत हो गई जबकि उसका बेटा घायल हो गया.

Advertisement
X
गोली लगने विनोद की मौत हो गई
गोली लगने विनोद की मौत हो गई

Advertisement

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि उसके बेटे को गंभीर रूप से घायल कर दिया.

यह वारदात बागपत के बावली इलाके में हुई. बीती रात 55 वर्षीय दूध व्यवसायी विनोद अपने 23 वर्षीय बेटे गौरव के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बड़ौत से अपने गांव छछरपुर लौट रहे थे. तभी रास्ते में बावली फाटक के पास हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें लूट के इरादे से रोक लिया.

जब बदमाशों ने विनोद और गौरव से लूटपाट करने की कोशिश की तो पिता-पुत्र उनका विरोध करने लगे. इसी बात पर बदमाशों ने दोनों को गोली मार दी. गोली लगने से विनोद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया.

किसी राहगीर ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने घायल गौरव को इलाज के लिए मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि विनोद का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement