उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए.
मामला बागपत के बड़ोत कस्बे का है. पुलिस के मुताबिक बीती रात एक कंपनी के लिए काम करने वाला सेल्समैन जयदीप बड़ौत के दिल्ली बस स्टेशन के पास एक शराब की दुकान पर बैठा था. तभी वहां कुछ बदमाशों ने धावा बोल दिया और जयदीप को लूटने की कोशिश की.
इस दौरान 32 वर्षीय जयदीप ने उसके साथ लूट करने की कोशिश कर रहे बदमाशों का विरोध किया. उसने बदमाशों के साथ हाथापाई शुरु कर दी. तभी एक बदमाश ने उसे गोली मार दी. गोली लगते ही जयदीप खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा.
इस वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौक से फरार हो गए. घायल जयदीप की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.