मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में बजरंग दल नेता दीपक कुशवाहा की शनिवार को हुई हत्या के बाद रविवार को हिंसा भड़क गई. इस दौरान भीड़ ने कई दुकानों में आग लगा दी. हालात को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है.
पुलिस के अनुसार, बक्सरिया इलाके में शनिवार दोपहर छह लोगों ने बजरंग दल के नेता दीपक कुशवाहा की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. हत्या के विरोध में शनिवार को भी बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था.
विदिशा में हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने पहले धारा-144 लगाई. जिसके बाद रविवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर पथराव किया. पथराव की घटना में पुलिस के जवानों सहित कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. इस दौरान उपद्रवियों ने कुछ दुकानों और घरों में भी आग लगा दी.
Madhya Pradesh: Disturbance between two communities in Vidisha after a Bajrang dal worker was killed. Curfew imposed in the area.
— ANI (@ANI_news) November 13, 2016
बिगड़ते हालात पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया. अप्रिय घटनाओं को रोकने और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए भोपाल से अतिरिक्त पुलिस बल भी विदिशा पहुंच गया है. बता दें कि पुलिस ने शनिवार को इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया था.
डीएम अनिल सुचारी ने बताया कि शनिवार को बजरंग दल नेता की रंजिशन हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल स्थिति सामान्य है और उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. गौरतलब है कि विदिशा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है.